
पूर्णिया 19 मई नक्काशी इंडिया और आर एन्ड ब्रोदर्स द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस फैशन आइकॉन 2018 ,प्रतियोगिता के दूसरे राउंड का ऑडिशन पूर्णिया के चित्रवाणी कैम्पस (श्री उत्सव भवन) में सम्पन्न हुआ । ऑडिशन में पूर्णिया, कटिहार और अररिया से आये करीब 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया! ऑडिशन के मुख्य जज के रूप में , खुशबू मेहता , आदित्य सिंह और रंजीत सिन्हा मौजूद थे। नक्काशी इंडिया के निदेशक अमित सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे राउंड का चुने गए सभी प्रतिभागियों को फाइनल राउंड के लिए ग्रूम किया जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 22 मई को आयोजित किया जाएगा। वहीं आर एन्ड ब्रोदर्स के संयोजक रंजीत सिन्हा ने बताया कि पूर्णिया के युवाओं और युवतियों में इस शो को लेकर काफी उत्साह है। मिस्टर एंड मिस फैशन आइकॉन प्रतियोगिता की सोशल मीडिया पार्टनर डिजिटल डेस्टिनी है।