पटना स्थित एक निजी होटल में मिशन 50 , केबीसी नैनो और द आईएएस विले द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में राज्य के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडेय ने 78 नव चयनित अधिकारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि भारत की आधी आजादी 1947 को मिली लेकिन पूरी आजादी तब मिलेगी जब नव अधिकारीगण प्रत्येक मजबूर लोगों को सहायता प्रदान कर उनके दुखो को अंत करे।।। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक और सीतामढ़ी के जिलाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह, निदेशक डॉ आनन्द राज (भूगोल) शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सर, भवन निर्माण विभाग के अपर सचिव अजय सिंह , सुदामा प्रसाद सिंह , सुनील कुमार महतो, अनिल कुमार समेत कई गण मान्य अधिकारी मौजूद थे।

डॉ रणजीत कुमार सिंह की सामान्य अध्ययन और पांडेय विजय कुमार की श्रम एवम समाज कल्याण पुस्तको का भी विमोचन
इस अवसर पर दो पुस्तको का भी विमोचन किया गया। एक पुस्तक स्वयं डॉ रणजीत कुमार सिंह द्वारा रचित सामान्य अध्ययन की पुस्तक और दूसरा पांडेय विजय कुमार द्वारा रचित श्रम एवम समाज कल्याण। केवीसी नैनो के अनिल कुमार ने लड़कियों को संस्थान से जुड़ने और उनकी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की खर्च को पूरा करने की बात कही। हाजीपुर (देसरी) स्थित द आईएएस विले ने बीपीएससी में चयनित नव अधिकारियों के माता -पिता को भी सम्मानित किया।। इस अवसर पर स्कूल और कॉलेज से जुड़ने के लिए कई उदार रणनीतियों की भी चर्चा की गई।
