मिलिए अनूठे शारदा भक्त से ……………

img-20180121-wa0007
अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट

1994 से प्रख्यात इतिहासकार एवं जीवन विशेषज्ञ गुरू डॉक्टर एम.रहमान के द्धारा माता सरस्वती की पुजा का आयोजन किया जाता हैं।जो आज भी निरंतर जारी हैं।पटना के नया टोला गोपाल मार्केट मे 11 रूपये की गुरूदक्षिणा मे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले गुरु रहमान वेद और कुरान के ज्ञाता हैं. सफलता के पर्याय बन चुके हैं गुरु रहमान।
धार्मिक कट्टरता की बात करने वालो के मुह पर जोरदार तमाचा है राजधानी पटना के नयाटोला गोपाल मार्किट में चलने वाला वेड और कुरान के ज्ञाता डॉ एम रहमान का अदम्य अदिति गुरुकुल .जहा हिन्दू और मुस्लिम छात्र एक साथ पूजा पाठ करते है .यह सिलसिला बिगत कई वर्षो से चलता आ रहा है .महज एगारह रुपये की गुरुदाक्षिना में गरीब छात्रो को सिविल सेवा तक की प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी करने वाले एस अनूठे गुरुकुल के व्यवस्थापक मुन्ना जि कहते है की भूख गरीबी बदहाली की जिस तरह कोई जाती या धर्म नही होता ठीक उसी तरह सफलता का भी कोई धर्म नही होता मातृभूमि सबसे बढ़कर है .गुरु रहमान कहते है की ऐसा करने से मानसिक शक्तिया जागृत होती है .वे खुद वेद,उपनिषद ,कुरान के ज्ञाता है किसी भी धर्म में मानवता से बढ़कर किसी को भी नही मन गया है।

विज्ञापन

ccp-adv2-copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *