आरा : माले नेता गुलाब राम की हत्या के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भोजपुर बंद का एलान किया है। बंद के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने आरा-पटना, आरा-सासाराम मार्ग कई जगहों पर जाम किया है। आरा स्टेशन पर संघमित्रा एक्सप्रेस को भी कार्यकर्ताओं ने रोक दिया है।एक सप्ताह पहले माले नेता गुलाब राम की भूमि विवाद में भजीते ने चाकू मारकर पवना बाजार में हत्या कर दी थी। हत्या में जो तीन नाम सामने आ रहे है उस पर कार्रवाई नहीं होने से माले कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
माले कार्यकर्ताओं के द्वारा आज भोजपुर बंद का एलान
