मानव समाज सेवा सभा के द्वारा आयोजित निःशुल्क समर कैम्प का हुआ समापन

अविनाश सुमन कुमार

(हिलसा) नालंदा :-  नशे के पूर्ण बहिष्कार का सामूहिक संकल्प ले बच्चों ने बीते दो सप्ताह से चल रहे निशुल्क समर कैंप को अलविदा कहा।  इसके साथ साथ समापन समारोह सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 333 बाल प्रतिभागियों के बीच मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर इनकी हौसला आफ़ज़ाइ की गई।

विदित हो कि मानव समाज सेवा सभा एवं गुटखा छोड़ो आंदोलन के बैनर तले स्थानीय एस. यू. महाविद्यालय के कैंपस में बीते पचीस मई से गर्मी की छुट्टी को लेकर कला एवं योग का प्रशिक्षण निशुल्क देने हेतु मेगा समर कैम्प चल रहा था।जिसमें सैंकड़ों शहरी एवं ग्रामीण बच्चों ने शिरकत किया।

बच्चों ने नशाखोरी, पर्यावरण एवं देशभक्ति पर आधारित कई नाटकों एवं नृत्य का मंचन किया

इन्हें खेल खेल में मनोरंजन के साथ विभिन्न प्रकार की कला, योग – प्राणायाम, गीत संगीत, कराटे, सुलेख़, नाटक, पेण्टिंग, भाषण, नैतिक शिक्षा, सामान्य ज्ञान, स्केचिंग के अलावे अन्य कई विषयों की जानकारी दी गई।  बुधवार की शाम कुशल प्रशिक्षकों द्वारा कम समय में ही प्रशिक्षित इन होनहार प्रतिभागियों ने जब अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया तब अभिभावक एवं दर्शक काफ़ी प्रसन्न हुए।

तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गुंजायमान हो उठा. इसके अलावा बच्चों ने नशाखोरी, पर्यावरण एवं देशभक्ति पर आधारित कई नाटकों एवं नृत्य का मंचन किया जिसे ख़ूब वाहबाही मिली।  समर कैम्प के इन सैंकड़ों बाल प्रतिभागियों को समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों के हाथो जैसे ही पुरस्कार मिला  ये ख़ुशी से उछल पड़े।  इन्हें सम्मानित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हर वर्ष मानव समाज द्वारा लगाए जाने वाले इस अनोखे एवं रोचक कार्यक्रम से जुड़ने के बाद शहर देहात के बच्चों के अंदर की छुपी प्रतिभाओं को निखरने का मौक़ा मिलता है।  गर्मी की छुट्टी जैसे तैसे बर्बाद न हो और बच्चे अपने समय का सदुपयोग कर पाएँ.

इसी को ध्यान में रखते हुए बीते बीस सालों से शहर में समर कैम्प लगाया जाता है। कार्यक्रम में जाने माने चिकित्सक रविंद्र कुमार सिन्हा, शिक्षाविद अवध किशोर प्रसाद, सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा, संजय कुमार, मधुसूदन कुमार, सौरव कुमार,योगेन्द्र प्रसाद,राज कुमार शशि, सुब्रत हलधार, संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, शंकर प्रसाद, सन्तोष कुमार पार्थ,सियाशरण प्रसाद, राजेश कुमार पिंटू, रेशमा विश्वकर्मा, कंचन स्नेहलता, मुकेश कुमार, चंदन विश्वकर्मा, तरु मौर्या, घनश्याम ,निराला, लक्ष्मी, ब्यूटी, शिवानी , ख़ुश्बू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *