सत्येन्द्र कुमार पाठक
बेतिया। प0 चंपारण के बेतिया विपिन हाई स्कूल प्रांगण से मानव श्रृखला को लेकर जागरूक रैली निकाली गई जो बेतिया टाऊन हॉल पर समापन किया गया। वही आईटीआई कालोनी राजकीय मध्य विधालय की ओर से भी मानव श्रृखला को लेकर जागरूक रैली निकाली गई। मानव श्रृखला निर्माण में प0 चंपारण का शत प्रतिशत योगदान होगा। मानव श्रृखला निर्माण में विधालय के छात्र छात्राओ का भी योगदान काफी महत्वपूर्ण है। छात्र छात्राऔ का उत्साहवर्धन करने हुए डी डी सी राजेश मीणा ने कहा कहा की आप आपने आस पास घर परिवार आम नगरीको को शराब बन्दी के समर्थन में मानव श्रृखला निर्माण हेतु प्रेरित करे। रैली में कई छात्र छात्राऔ एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।