बिहार :- के सीवान में नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव से मात्र 11 दिन पहले आयी नयी नवेली दुल्हन को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है.
जिसे लेकर पति ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया है. मालूम हो की नौतन थाना क्षेत्र के गंभीर पुर गांव निवासी विजेंद्र यादव पिता गोपाल यादव का शादी धूम धाम से 11 जुन 2019 को सीवान जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा गांव निवासी राजेश्वर यादव के पुत्री नीतू कुमारी के साथ हुई थी.
12 जून को विजेंद्र यादव अपनी पत्नी नीतू को खुशी से अपने घर विदाई करा कर लाया. इधर, मात्र 11 दिन बाद जब घर आये सभी सगे संबंधी अपने अपने घर चले गये, तो 23 जून 2019 को घर के सभी सदस्य जब सो रहे थे. इस बीच पति को गुमराह कर घर से भाग कर चली गयी. पति ने रात से लेकर पूरे दिन खोजा, जब पता नहीं चला तो पति विजेंद्र यादव पत्नी की तलाश में तरवारा अपने ससुराल पहुंचा.
वहां नीतू मायके न जाकर कही और चली गयी थी. इस संबंध में थाना प्रभारी आरके मंडल ने पति के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. साथ ही फरार पत्नी के बारे में पता लगाया जा रहा है.
विज्ञापन