चैती नवरात्र के मौके पर पटना सिटी के देवी मंदिरो में सुवह से ही भक्त पूजा पाठ में लीन हो गए है। वही छोटी पटन देवी मंदिर में भक्तो की भीड़ उम्र पड़ी ।
के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ-साथ माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना पुरे देश में शुरू हो गयी है नवरात्रि उत्सव के दौरान माँ दुर्गा के नौ विभिन्न रूपों का सम्मान किया जाता है,एवं पूजा जाता है।जिसे नवदुर्गा के नाम से भी जाना जाता है। माँ दुर्गा का पहला ईश्वरीय स्वरुप शैलपुत्री है,शैल का मतलब शिखर। भक्त माँ की आराधना में जुट गए साथ ही आज की पूजा से भक्तो पर माँ की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
इस मौके पर बाबा विवेक द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, अश्वनी द्विवेदी सहित अन्य पुजारी शामिल थे भक्तो की भी लम्बी भीड़ थि जिसमें राकेश यादव(गिट्टू), विशाल अरोरा, अंकित चोपडा, मीत कपूर सहित हजारो भक्त शामिल हुये।
