पटना- जिला पटना के पास बिहटा में पिछले कुछ दिनों से व्यापारियों के बीच आतंक बना माणिक गिरोह के दो सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद किया है। बतातें चलें कि माणिक गिरोह का मुख्य रूप से रंगदारी मांगने का काम करता था। यह गिरोह दुकानदार के पास जाकर पिस्टल की नोंक पर खुलेआम रंगदारी मांगता था। इस गिरोह के आतंक से लोगों में खौंफ पैदा हो गया था। इन लोगों ने पहले से ही पुलिस को इस बात की शिकायत कर दी थी। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस माणिक गिरोह के गुर्गे की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी थी। यह बिहटा बाजार, कन्हौली बाजार और सदीसोपुर बाजार में काफी आतंक फैलाए हुए था। रविवार को पुलिस जब छापेमारी कर रही थी तब बिहटा बाजार, कन्हौली बाजार एवं सदीसोपुर बाजार में रंगदारी मांगने के मामले में पटना पुलिस ने दो अपराधियों गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के नाम रवि और अजीत माणिक है। गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस को दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद मिले है। इनके आतंक से दुकानदार हर समय भयभीत रहते थे। व्यावसायियों के दुकान में घुस कर पिस्टल की नोंक पर खुलेआम रंगदारी मांगते थे। इस गिरोह का मुख्य धंधा अपराध करना ही था। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस इन दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि आसपास के इलाके में घटित कई आपराधिक घटनाओं में भी इस गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस अभी इन लोगों से पूछताछ कर रही है।
Related Posts
शराबबंदी के नाम पर पुलिस दमन के विरोध में माले कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
शराबबंदी के विरोध में आज माले कार्यकर्ताओं ने बिहटा थाना का घेराव किया और सरकार को चेतावनी दी कि संविधान…
पटना के लाल का कमाल: रूस में लहराया अपना परचम, पुतिन की पार्टी में बने विधायक
न्यूज़ डेस्क-बिहार में जन्मे अभय सिंह पिछले साल रूस के विधायक बने. साल 2017 में व्लादिमीर पुतिन की पार्टी ‘यूनाइटेड…
पटना के पाटलिपुत्र इलाके में युवती से गैंग रेप मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बिहार पत्रिका/पारस नाथ राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इलाके में युवती से गैंग रेप मामले में पुलिस ने एक आरोपी को…