लातेहार |
लातेहार पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली | पुलिस अधीक्षक लातेहार अनूप विरथ्रे को मिली गुप्त सुचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने सर्च अभियान चलाया | सेरणदाग सासंग के बीच घने जंगलो से पुलिस ने माओवादी के द्वारा रखे 16 ID बम, रायफल, ग्रैण्ड एंव भारी मात्रा में गोली बरामद किया ।
हेरहंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी, CRPF के सहायक कमांडेंट अमित सच्चान सर्च अभियान में शामिल थे | इस अभियान में जिला एंव CRPF के जवान भी शामिल थे ।