नई दिल्ली। ब्रिटेन का सबसे बडा परिवार एक बार फिर से कमाल करने जा रहा है। जी हां इस कमाल में मां के साथ उनकी बेटी कमाल करने जा रही है। शायद पहली बार ऎसा मामला सामने आया है जब मां और बेटी एकसाथ प्रेगनेंट हुई है। इस परिवार में प्रेगनेंट महिला का होना रूटीन मामला है।
परिवार की मां स्यू रदरफोर्ड 17वीं बार मां बनने जा रही हैं लेकिन अचरज की बात यह है कि साथ ही साथ उनकी बडी बेटी सोफी दूसरी बार मां बनेंगी। आपकों बता दें कि रदरफोर्ड के पहलेे से ही नौ बेटे और सात बेटियां हैं। परिवार को अपनी मां को हमेशा प्रेगनेंट देखने की आदत है।
हालांकि यह ब्रिटेन का सबसे बडा परिवार है लेकिन इसके बावजूद मां-बेटी का एक साथ प्रेगनेंट होना वाकई में अनूठा और पहला मामला है। 39 साल की स्यू रदरफोर्ड को उस वक्त बडा आश्चर्य हुआ जब उन्हें पता चला कि उनकी बडी बेटी 20 साल की सोफी भी प्रेगनेंट हैं। मां-बेटी के लिए एक साथ पे्रगनेंट होना सचमुच काफी अनोखा अनुभव है।