नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की सांसों में सांस तब आई जब उनकी गाड़ी की टक्कर दूसरी गाड़ी से होते-होते बची। शिल्पा को इस दुर्घटना ने हिला कर रख दिया है।
सूत्रों की मानें तो शिल्पा और राज एक शोरूम के उदघाटन के लिए रवाना हुए थे कि तभी रास्ते में ओवेरटेक करती हुई एक कार उनके इतने करीब से गुजरी की कि दोनों की टक्कर होते-होते बची। वहीं शिल्पा के निजी सुरक्षा गार्ड ने गुस्से में आकर कार में तोड़-फोड़ शुरू कर दी।
शिल्पा की मानें तो वह इस दुर्घटना में मरते-मरते बची हैं। उन्होंने बड़े हादसे का नहीं होने का सारा श्रेय मां दुर्गा को दिया।
शिल्पा ने कहा कि यह दुर्घटना मां दुर्गा के कृपा से टला है और वह बच गए हैं।