एक बार फिर ग्रामिणों के आक्रोश से दो-चार होना पड सकता है माँझी छपरा पुलिस को। नंदपुर बडेलाल हत्या-कांड के 24 घंटे बाद भी माँझी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुँच पायी है। बताते चले कल नंदपुर नाहर पर मोटरसाईकिल लूटेरों नें बडेलाल नामक युवक की मोटरसाईकिल छीननें के क्रम में गोली मार कर हत्या कर दी थी। वही इस हत्या-कांड के विरोध में आज नंदपुर संयासी बाजार पूरी तह बंद रहा। बतातें चलें इस हत्या-कांड में माँझी पुलिस की भूमिका शुरू से संदेह के घेरे में रहा है। घटना दोपहर 3.30 में होती है 4 बजे के आसपास 7 किलोमीटर दूर से कोपा थाना एवं दाऊदपुर थाना घटनास्थल पर पहुँच जाता है वही घटनास्थल से महज 3 किलोमीटर दूर से माँझी थाना नहीं पहुँच पाता है। घटना के बाद पहुँचे ग्रामिणों के अनुसार माँझी अस्पताल में जहाँ घायल बडेलाल को रखा गया था अगर समय रहते उसे छपरा भेज दिया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। एक और प्रश्न ग्रामिणों के आक्रोश को बढावा दे रहा है अपने बचाव में मारे गये ईट से घायल मोटरसाईल लूटेरा आखिर कहाँ गया बहरहाल माँझी-पुलिस को ग्रामिणों ने 24 घंटे का मोहलत दिया है जो कल खत्म हो रहा है। ग्रामीण कल सत्येन्द्र यादव के नेतृत्व में थाने का घेराव कर सकते है।
माँझी पुलिस की नाकामयाबी पर जनता का आक्रोश कहीं भारी न पडे ?
