महेश भट्ट – अभिनेत्री ‘आलिया’  की ‘राजी’  को देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे है., और उसी खुसी में कह गये ईतनि  बड़ी  बात…

Image result for महेश भट्ट विथ आलिया भट्ट इमेजेज

काफी समय से चल फिल्म राजी इंतजार आज खत्म हो गया और फिल्म पूरे देश भर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने सबसे पहले आलिया भट्ट के पिता और मशहूर निर्देशक महेश भट्ट पहुंचे और आलिया की ये फिल्म उनको काफी ज्यादा पसंद आई है। महेश भट्ट ने आलिया की तारीफ करते हुए कहा कि आलिया भट्ट ने अपनी इस फिल्म में अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा अभिनय किया है और उनका काम लाजवाब था।

परमाणु ट्रेलर  : रिलीज हुआ जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म परमाणु का ट्रेलर

इसके साथ ही उन्होने फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार की तारीफ भी की। बेटी की इस फिल्म को देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे महेश भट्ट ने अपनी खुशी ट्विटर के जरिए सबके पास पहुंचाई।

फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को काफी ज्यादा तारीफें मिल रही है और लोग इसको काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। इस फिल्म की बात करें तो कह सकते है कि फिल्म काफी अलग है।

Related image

इस तरह की फिल्में बॉलीवुड में पहले भी बनी है और कई जासूसी थ्रिलर देखने को मिली हैं लेकिन मेघना गुल्जार की फिल्म इसलिए अलग है क्योंकि इसमें एक महिला किरदार है।

जो कमजोर तो पड़ती है लेकिन जब मातृभूमि की बात आती है तो हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहती है। इस फिल्म को मिल रहे अच्छे रिसपॉंस से तो यही लगता है कि ये एक फिल्म है जो कि कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

महिला प्रधान फिल्म फिलहाल भारत में काफी कम चल पाती है पर देश की मिट्टी से सजी ये फिल्म कही अब तक महिला प्रधान सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनकर सामने ना आए।

Image result for महेश भट्ट विथ आलिया भट्ट इमेजेज

आलिया भट्ट जबसे बॉलीवुड में आई है तब से उन्होने कई तरह की फिल्मों में काम किया है और अपने आपको साबित किया है। हर तरह की फिल्मों को अच्छी तरह से निभाने का हुनर रखती है है आलिया भट्ट

बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी और इसके बाद उन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और काफी सारी हिट फिल्में दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *