पटना : दयानंद हाइस्कूल मीठापुर के समीप मौजूद एक डॉक्टर की क्लिनिक से उनके चालक का बच्चा सोमवार को दिन में करीब तीन बजे चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया| कुछ लोगों ने एक महिला को बच्चे को गोद में लेकर क्लिनिक से निकलते हुए देखा था. पीछा करते हुए लोग आगे बढ़े तो काफी तलाश के बाद भिखारी ठाकुर आरओबी के नीचे महिला को बच्चा सहित पकड़ा गया. गुस्साये लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा व जक्कनपुर पुलिस को सौंपा दिया , महिला की पहचान फतुहा के कटैया की अनिता देवी के रूप में हुई है. उसकी उम्र 35 वर्ष के करीब बताई जा रही है |
महिला ने एक दूध मुहें बच्चे को चुराया
