महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के बॉडीगार्ड की संदिग्ध हालत में मौत

पटना-महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के बॉडीगार्ड एवं पटना पुलिस के जवान राहुल कुमार सिंह (24 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने तीन युवकों पर घर से बुलाकर ले जाने तथा एक घर में बंधक बनाकर ड्रग्स देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक विवेक को हिरासत में लिया है।

यह मामला गुरुवार को उस समय सामने आया जब कदमकुआं स्थित निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वह चार वर्षों से किशोर कुणाल के साथ था। भोजपुर जिले के एकौना निवासी राहुल पटना के राजापुर पुल के पास अपनी मां और दो भाइयों के साथ रहता था। राहुल के मौसा ने आरोप लगाया है कि हिरासत में लिया गया विवेक अपनी बहन से उसकी शादी कराना चाहता था। मगर राहुल ने इनकार कर दिया था। इसी कारण धोखे से ड्रग्स का अधिक डोज देकर उसकी हत्या कर दी गई। राहुल शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान हैं। पूर्व में विवेक पुलिस लाइन में गाड़ी चलाता था जहां उसकी दोस्ती राहुल से हो गई थी। इधर, घटना की सूचना के बाद बहादुरपुर थानांतर्गत रेलवे लाइन के किनारे स्थित घर में पहंची पुलिस ने उसकी सरकारी पिस्टल व गोलियां बरामद कीं। हथियार को छिपाकर रखा गया था। राहुल के परिजनों का फर्दबायान लिया गया है। देर रात तक एफआईआर नहीं हुई थी। उधर, हिरासत में लिया गया विवेक गुरुवार तक नशे में था, जबकि उसके साथ के दो युवक फरार हैं।

पनीर लाने घर से निकला था राहुल

मंगलवार की शाम राहुल पनीर लाने राजापुर पुल स्थित घर से निकला था। काफी देर बाद भी वह नहीं लौटा तो घरवालों ने फोन करना शुरू किया। इस बीच किसी दूसरे लड़के ने फोन रीसिव किया और कहा कि राहुल की तबीयत खराब हो गयी है। काफी देर बाद उन्हीं लड़कों ने राहुल की मां को बताया कि वे लोग बहादुरपुर थानांतर्गत रेलवे लाइन के पास एक घर में हैं। जब मां वहां पहुंची तो राहुल अचेत मिला। इस पर विवेक और दो अन्य लड़कों ने कहा कि दवा दे दी है, राहुल जल्द ठीक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *