महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से 2.56 लाख भूमिहार मतों के सहारे संसद पहुंचने का ख्वाब सजाए चार उम्मीदवार अपनी दावेदारी को प्रस्तुत कर मतदाताओं को दुविधा में डाल चुके है| पहली दावेदारी जिला पार्षद मेनका रमन की तो दूसरी दावेदारी महाचंद्र सिंह की तीसरी दावेदारी भाजपा के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय की और चौथी दावेदारी भोजपुरी के गायक व अभिनेता अजीत आनंद की है | चारो में समानता है कि चारो भूमिहार बिरादरी से आते हैं इनमें अजीत आनंद, सचिदानंद राय और मेनका रमन महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि महाचंद्र सिंह बाहरी है | लेकिन इनका कर्म क्षेत्र महाराजगंज रहा है तीनों ही उम्मीदवार निर्दलीय ताल ठोकने की तैयारी में हालांकि सच्चिदानंद राय के तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है | लेकिन सूत्र बताते हैं कि उन्होंने विगत 2 वर्ष पहले से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी शुरू कर दी थी | गायक अजीत आनंद से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो पाई सूत्र बताते हैं कि अजीत आनंद ने भी पूरी तैयारी कर रखी है |
अनूप नारायण सिंह