लोक आस्था के महापर्व छठ आरम्भ हो गया है, बड़ी संख्या में लोग सेवा भाव से सड़को के साफ-सफाई से लेकर पूजन सामग्री के वितरण में हिस्सा ले रहे हैं | इसी क्रम में पटना के सिडेश्वरी मार्केट, दामोदर मार्केट, कुसुमकुंज मार्केट के दुकानदार संघ ने आज छठ पूजा की महापर्व में सभी छठ व्रतियों को सुप एवं अन्य साम्रगी का वितरण किया | दुकानदार संघ का तरफ से सेब, नारियल, ईख, साड़ी, संतरा, धुप और भी कई पूजा की सामग्री को वितरित किया गया |
वितरण कार्यक्रम में पूर्व महापौर संजय कुमार ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | विष्णु कुमार, संजय कुमार काबरा, अरुण सिंह, बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, अरुण सिंह, कृष्णा गुप्ता, पवन कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, पारस नाथ गुप्ता बढ़ चढ़ कर सभी छठ व्रतियों को प्रसाद वितरण में सहयोग किया |