महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे

 

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में देर रात महाकौशल mahaएक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर जाने से 52 लोग घायल हो गये। प्रदेश सरकार ने इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रपए और मामूली रूप से जख्मी मुसाफिरों को 25-25 हजार रपये की मदद का एलान किया है। अपर पुलिस महानिदेशक :कानून-व्यवस्था: दलजीत सिंह चौधरी ने यहां बताया कि जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे देर रात करीब ढाई बजे महोबा जिले के कुलपहाड़ स्थित सूपा गांव के पास पटरी से उतर गये। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 52 लोग घायल हुए हैं। उनमें से दो लोगों को रेफर किया गया है जबकि बाकी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *