गरीबों के आर्थिक उन्नयन के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो से काँग्रेस तिलमिलाई
पटना, 29 मार्च। बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किषोर यादव ने कहा है कि महल में रहने और चाँदी के चम्मच से खाने वाले जिस व्यक्ति ने गरीबी कभी देखी ही नहीं, उन्हें गरीबों के बारे में क्या जानकारी! गरीबी दूर करने की दिशा में जिस व्यक्ति के पास मजबूत ईच्छाशक्ति है और जिनके कार्य दिख रहे हैं वे हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, क्योंकि इन्होंने गरीबी को बड़े ही निकट से देखा और झेला है।
श्री यादव ने आज यहाँ कहा कि प्लेन और लक्जरी गाड़ियों से सफर करने वाले, आलीशान महल में कड़ी सुरक्षा के घेरे में रहने वाले और विदेश में पढ़ने वाले काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी क्या जाने गरीबों का हाल। कितनी हास्यास्पद बात है कि जो लोग सात दशक तक गरीबों का बैंकों में खाता तक नहीं खुलवा सके वे कहते हैं कि गरीबों के खाता में पैसा डालेंगे। उद्योग-व्यापार से जुड़े लोगों को झांसा देते हैं कि नये कारोबार के लिये तीन साल तक किसी से अनुमति नहीं लेनी होगी। क्या पैसा गाँधी परिवार की तिजोरी से आयेगा या भ्रष्टाचारियों के जरिये काँग्रस के खजाने में जमा अकूत धन से। युवराज राहुल गाँधी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर अनाप-शनाप बटोलेबाजी कर रहे हैं, जिसे जनता अच्छी तरह जानती है।
श्री यादव ने राहुल गाँधी के कथन पर तंज कसते हुए कहा कि युवराज बताएँ कि 55 साल तक उनकी पार्टी का राजपाट रहा, गरीबी दूर हुई क्या? जवाहर लाल नेहरू, इन्दिरा गाँधी और राजीव गाँधी गरीबी हटाओं का जुमला फेकते रहे, अब राहुल कह रहे हैं कि गरीबी हटायेंगे। गरीबी दूर करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। उनके द्वारा शुरू की गई 100 से अधिक जन कल्याणकारी योजनाएँ इसका मार्ग प्रशस्त कर रही है। गरीबों के आर्थिक स्तर में सुधार के लक्षण देख युवराज का चिढ़ना स्वभाविक है।