मसौढ़ी: बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव मो0 अरफराज साहिल ने प्रेस वार्ता करते हुए मीडिया को बताया कि आगमी 02 जनवरी 2019 को आर्यभट्ट की धरती मसौढी़ के पूर्वी बस स्टैड में भरतीय युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव यादव जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक युवा क्रान्ति यात्रा का शाम 6 बजे आगमन हो रहा है। इस लूट झूठ की सरकार एवं रोजगार और किसानों के समस्यायों एवं राज्य सरकार के विफल नीतियों के विरोध में साथ मे कई राज्य के युवा प्रदेश अध्यक्ष,और बिहार के युवा उपाध्यक्ष भाई दौलत इमाम जी एवं पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष जी के साथ युवा पदाधिकारीगण एवं विधायकगण, बिहार के पूर्व मंत्री भी शामिल होंगे। इस मौके पर साहिल ने लोंगों से आग्रह किया कि शाम 6 बजे भारी से भारी संख्या मे पहुँच कर इस स्वागत समारोह का हिस्सा बने । इस मौके पर पूर्व महासचिव मृत्युजंय पाणडेय,पूर्व प्रवक्ता मृत्युजंय पेरियार जी, प्रिस सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे।
मसौढ़ी: 2 जनवरी को होगा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा क्रांति यात्रा ।
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/IMG-20190101-WA0081.jpg)