मसौढ़ी: सरकार के खिलाफ राजद का एकदिवसीय धरना ।

(मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट)

मसौढी: तारेगना स्टेशन के कैंपस में युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सुमन के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया । इस धरने में मुख्य रूप से राजद के मुख्य मांग पर चर्चा हुई। राजद नेताओं का कहना था कि नीतीश राज में दारू बंदी नहीं हुई है बल्कि शराब हर घर तक होम डिलीवरी पहुंच रही है। नीतीश सरकार पूरी तरह फेल है । ब्लौक या अनुमंडल में अफसरशाही है जो नीतीश कुमार के सरकार में ब्लौक थाना अनुमंडल में चक्कर काटने होते हैं । राजद नेताओं का कहना था कि रसोईया का महीना 1200 है वही आगनबाडी सेविका का वेतन 1500 है । इतने मजदूरी में कोई कैसे काम करेगा । मजदूरी वृद्धि करना होगा । मसौढी विधानसभा के छात्र अध्यक्ष दिलखूस यादब ने बोला कि नीतीश सरकार पूरी तरह फेल है। कामकाज ठीक से नहीं चल रहा है । इस मौके पर मौजूद महिला सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा पासवान, मसौढी प्रखंड अध्यक्ष बृज नंदन सहाय, पटना जिला महासचिव सुनील सम्राट, मसौढी विधानसभा छात्र अध्यक्ष दिलखूस यादब, प्रवीण तेजस्वी पूर्व वार्ड पार्षद , मसूदन प्रसाद पूर्व प्रखंड प्रमुख मसौढी, इंदु देवी पूर्व प्रखंड प्रमुख धनरूआ, राधिका देवी राजद नेता, देव शरण मांगी लक्ष्मण पांडेय,  गुड्डू मलिक, अंकित सिंह, शशि कुमार, अशोक कुमार, पटना जिला नगर निकाय के कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मंडल और युवा राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *