रिपोर्ट:- नीरज कुमार
मसौढ़ी: शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के नए कार्यालय का उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने किया । उद्घाटन समारोह के दौरान तेजप्रताप ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा । अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में दारू बंदी नहीं है बल्कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है । शराब बंदी के बाद पुलिस की कमाई बढ़ गई है । उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में वो जड़ से प्रधानमंत्री को उखाड़ देंगे । उन्होंने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से दीदी मीसा भारती का चुनाव जीतने का दावा किया । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मीसा भारती जीतकर दिल्ली जाएंगी । तेजप्रताप नीतीश कुमार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पलटू चाचा है । उनके सुशासन राज में ब्लॉक से लेकर थाना तक अनुमंडल तक अफसरशाही देखने को मिल रहा है । इस मौके पर मौजूद मसौढी विधायक रेखा देवी पटना नगर निकाय की अधयक्ष संटु यादव, पटना जिला नगर निकाय कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मंडल, अति पिछड़ा दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष मसौढी के राजेश पासवान, मसौढी विधानसभा क्षेत्र के छात्र अधयक्ष दिलखूश यादव, संतोष यादव, रंजीत यादव पूर्व प्रमुख धनरुआ, राधिका देवी राजद नेत्री, पूजा देवी राजद के प्रखंड अध्यक्ष धनरुआ, संजय कुमार टीचर संघ के अध्यक्ष धनरुआ, गजेन्द्र कुमार हिमान्सु अंकित यादव कौशलेन्द्र यादव, प्रवीण तेजस्वी, चंदन कुमार, गुड्डू मलिक, आफताब आलम सहित कई राजद नेता मौजूद रहें ।