(रिपोर्ट- नीरज कुमार)
मसौढ़ी: किसान क्रिकेट लीग का पहला लीग मैच भव्या क्रिकेट एकेडमी चिलिबिलि और टाइगर्स एलेवेन के बिच खेला गया।
आज के मैच के मुख्य अतिथि के रूप में मसौढ़ी थानाप्रभारी सीताराम शाह व् विशिष्ट अतिथि के रूप में चन्दन कुमार अकेला , प्रवीण तेजस्वी (समान शिक्षा) , राजीव कुमार उर्फ़ टुनु (मुखिया नदौल), दानेन्द्र समदर्शी (नवोदय विधलाय जहानाबाद) मौजूद थे। जिन्होंने मैच का विधिवत उदघाटन कर दोनों टीमों को खेलभावना से खेलने का सलाह दिये। विवेक के हरफनौल प्रदर्शन से टाइगर्स एलेवन ने मैच को 3 विकेट से जीत दर्ज की। आज के मैच में भव्या क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर्स में 117 रन बनाकर सिमट गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर इलेवन की टीम ने 23.2 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की।
टाइगर्स एलेवन की ओर से विवेक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाये। आज के मैच में विवेक को हरफनौल खेल के लिए मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया। आज के मैच के दोनों मुख्य अंपायर के रूप में वरुण सिंह और मनीष केशरी ने अपनी भूमिका निभाये। स्कोरर के रूप में ऋतिक रौशन और पीयूष मिश्रा थे।
संक्षिप्त स्कोर:-
भव्या क्रिकेट एकेडमी चिलिबिलि:- 117/10 (17.5) ओवर्स
नवीन कुमार:– 22 रन (18) गेंद
नितीश कुमार:–21 रन (25) गेंद
हैप्पी:– 4 ओवर्स 14 रन 3 विकेट
अजित:– 1.5 ओवर्स 7 रन 2 विकेट
टाइगर्स एलेवन:— 120/8 (23.2) ओवर्स
विवेक राज:– 56 रन (36) गेंद
हैप्पी:– 12 रन (13) गेंद
सौरभ सुमन:– 5 ओवर्स 24 रन 2 विकेट
विक्रांत प्रताप सिंह:– 4.2 ओवर्स 12 रन 2 विकेट
मैन ऑफ़ दी मैच:– विवेक राज