मशहूर सिंगर मोहम्मद अजीज का निधन, मुंबई के नानावटी अस्‍पताल में ली अंतिम सांस

मुम्बई: सुपरहिट गायक मोहम्‍मद अजीज का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 64 वर्षीय अजीज, कोलकाता से स्टेज शो करके लौट रहे थे. मोहम्मद अजीज ने 1980 और 1990 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों को आवाज दी है.

सोमवार रात उनका कोलकाता प्रोग्राम में था. मंगलवार दोपहर वह जब मुंबई एयरपोर्ट पर आये तो उनकी तबीयत खराब हो गयी. कैब में बैठने के बाद उन्‍होंने ड्राइवर से कहा कि वे ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं. फिर उन्‍हें मुंबई के नानावटी अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

अजीज का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई में होगा. कोलकाता से उनका परिवार मुंबई के लिए रवाना हो गया है.
2 जुलाई 1954 को कलकत्ता में जन्मे अजीज आज भी अपने 150 साल पुराने घर में रहते थे जो उनके परदादा का है. अजीज, साल 1982 में मुंबई आये तो उन्हें पहला ब्रेक सपन जगमोहन ने दिया था. मो अजीज ने हिंदी के अलावा उड़िया और बंगला भाषा में भी कई हिट गीत गाये हैं.
मीडिया को दिया अपने इंटरव्यूज में अजीज बताया करते कि अपने संघर्ष के दिनों में वह म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के घर भी जाते थे. अनु भी उस दौरान बहुत संघर्ष कर रहे थे. एक दिन अनु ने अजीज को रिकॉर्डिंग रूम में बुलाया और फिल्म ‘मर्द’ का टाइटल सॉन्ग ‘मर्द तांगेवाला’ गाने को कहा.
अजीज कहते, मैंने यह गाना अमिताभ बच्चन के लिए गाया जो मेरे लिए बहुत सौभाग्यशाली रहा. मालूम हो कि इसी गाने से मो अजीज को बड़ी पहचान मिली थी. अजीज कहते थे, उन दिनों लाइव रिकॉर्डिंग हुआ करती थी. गाना ‘मर्द तांगेवाला’ की रिकॉर्डिंग के दौरान डायरेक्टर मनमोहन देसाई और एक्टर शम्मी कपूर और अमिताभ भी मौजूद थे.
मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन रहे अजीज अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ के टाइटल सॉन्ग ‘मैं हूं मर्द तांगे वाला’ से रातों रात हिंदी प्लेबैक सिंगिंग में सुपरस्टार बन गये.
इसके बाद अजीज ने कई फिल्मों के हिट गाने गाये. इनमें ‘लाल दुपट्टा मलमल का’, ‘मय से मीना से न साकी से’, जैसे सैकड़ों हिट गाने शामिल हैं. अजीज ने ‘मर्द’ के अलावा ‘बंजारन’, ‘आदमी खिलौना है’, ‘लव 86’, ‘पापी देवता’, ‘जुल्म को जला दूंगा’, ‘पत्थर के इंसान’, ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘बरसात की रात’, ‘कर्मा’, ‘खुदगर्ज’, ‘खुदा गवाह’, ‘राम लखन’, ‘नगीना’, ‘स्वर्ग’, ‘अमृत’ जैसी फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने गाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *