मशरक के बड़वाघाट घोघारी नदी मे उफान

*अनूप नारायण सिंह*

मशरक प्रखण्ड क्षेत्र मे बाढ़ का पानी अत्यधिक मात्रा मे एकाएक आ जाने के कारण बुधवार को मशरक के बड़वाघाट घोघारी नदी मे उफान आ गया और यह नदी कई स्थानों पर अपने किनारे को पारकर बहने लगी है इसी नदी से जुड़ी खाढ़ी नदी जो इससें भी बिकराल रुप ले ली है घोघारी नदी और खाढ़ी नदी के जल स्तर मे अचानक हुई इस तरह की वृद्धि के कारण आरना, बाड़ोपुर, चान्दवरवा, बड़वाघाट, बाबू के छपियाँ बहरौली आदि के सामने अपने किनारे को पारकर बह रही हैं। बुधवार की दस बजे तक चान्दवरवा बाड़ोपुर बहरौली ,बाबू के छपियाँ गांव के खेतों मे बाढ़ का पानी फैल रहा था जबकि घोघारी नदी से जुड़ी खाढ़ी नदी का पानी उल्टा चान्दवरवा के चवंर की ओर तेजी से प्रवेश कर रहा हैं।

ghaghra2

जिस रफ्तार से घोघारी और खाढ़ की पानी बढ़ रहा हैं उससे यह अंदाज लगना बड़ीं मुश्किल है कि अब एक दो घंटों मे रोड पर पानी चढ़ जाने की उम्मीद लगाई जा रही हैं प्रखण्ड क्षेत्र के दुरगौली पैक्स के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रही हैं वहीं पवन सिंह, श्रीभगवान सिंह, नवलाख सिंह के भी  घर मे भी पानी आ गया हैंये सभी गांव वालें बाढ़ की बढ़ती पानी अचानक आने से घबराये हुए नजर आ रहे है लोगों मे अगली बार के बाढ़ की सब संकटो का दिन याद कर सिहर जा रहे है हर जगह पर अगले बार आए बाढ़ की ही चर्चा कर मायुस हो जा रहे हैं।

Adv.

pmgdisha-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *