पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कोयला घोटाले में पूछताछ हो सकती है। कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के स्पेशल जज भरत पराशर ने जांच एजेंसी सीबीआई से इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान दर्ज करने के लिए कहा है। बताते चले मनमोहन सिंह के पास ही कोयला मंत्रालय का प्रभार था। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 जनवरी तय की है। सीबीआई ने अक्टूबर 2013 में कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव पी.सी. पारख तथा अन्य के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र तथा भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। लेकिन 28 अगस्त को जांच एजेंसी ने सबूतों के अभाव में इस मामले को बंद करने की रिपोर्ट दी थी । सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा था, जांच के दौरान जो सबूत एकत्र किए गए, वे उन लोगों के खिलाफ पर्याप्त नहीं हैं, जिनके नाम प्राथमिकी में दर्ज हैं। इससे पहले अदालत ने सीबीआई से पूछा कि वह किस आधार पर इस मामले को बंद करने के निष्कर्ष पर पहुंची और उसने इस मामले में किस तरह की जांच की। अदालत ने सीबीआई से यह भी पूछा था कि क्या बिड़ला की कंपनी हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक का आवंटन करने में किसी तरह की आपराधिकता का तत्व शामिल था।अदालत ने 25 नवंबर को जांच अधिकारी से पूछा था कि क्या इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय तथा तत्कालीन कोयला मंत्री से पूछताछ की गई थी। इसके जवाब में अधिकारी ने कहा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारियों से पूछताछ की गई थी, लेकिन तत्कालीन कोयला मंत्री से पूछताछ नहीं की गई थी।
Related Posts
राजकीय शोक: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्मान में आधा झुका तिरंगा
जापान के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्मान में शनिवार को देश में एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा…
*इंडोस्पेस ने हरियाणा में 55 एकड़ के लॉजिस्टिक पार्क को विकसित करने के लिए*
नई दिल्ली, 10 मार्च 2021: इंडोस्पेस ने हरियाणा के फारुखनगर में 55 एकड़ के लॉजिस्टिक पार्क को विकसित करने के…
महाशिवरात्रि पर टेन्डर हार्ट्स इन्टरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस का आयोजन
पटना। टेन्डर हार्ट्स इन्टरनेशनल स्कूल के प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बच्चों के लिए, भव्य फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता…