मधेपुरा में कल रात एक पूर्व मुखिया और राजद नेता की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं अनिल यादव की हत्या के बाद गांव और परिवार में मातम छाया हुआ है। घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के नरदह पंचायत की है।
राजद नेता और वर्तमान मुखिया पति अनिल यादव की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच चुके हैं।