मधुबनी पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी पवन साह समेत 3 अपराधी गिरफ्तार

(मधुबनी से जयलेंद्र यादव की रिपोर्ट)

मधुबनी: कुख्यात अपराधी पवन साह को मधुबनी पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने मधुबनी के लौकही थाना इलाके के छजना गांव से गिरफ्तार किया है,पवन साह के अलावा 3 अन्य अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गिरफ्तार अपराधियों में पवन की मां भी शामिल है, मधुबनी एसपी दीपक बरनवाल के मुताबिक पवन साह के रंगदारी वसूलने में उसकी मां भी सहयोग करती थी। आपको बता दें कि पवन साह दर्जनों अपहरण, हत्या,डकैती और लूट मामले में फरार था,उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक कुख्यात अपराधी पवन साह को STF ने उसके घर लौकही थाना क्षेत्र के छाजना गांव से गिरफ्तार किया है।इस बात की जानकारी देते हुए एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पवन साह के गैंग के तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.कुख्यात पवन साह मधुबनी .दरभंगा .सुपौल .सीतामढ़ी में वारदात को अंजाम देता था और नेपाल में छुप जाता था .पिछले कई सालों से पुलिस को इसकी तलाश थी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 4 एक नाली बंदूक,एक पिस्टल और 12 बोर का 16 जिंदा कारतूस के अलावा एक स्कारपियो बरामद हुआ है। पुलिस का ये भी कहना है कि अपराधियों के पास से रंगदारी और संरक्षण देने वाले कई रसूखदार लोगों की सूची भी पुलिस कोे मिली है। जिसकी छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *