मधुबनी से जयलेंद्र यादव की रिपोर्ट
मधुबनी: खबर मधुबनी जिला के फुलपरास अनुमंडल से है जहॉ दूर्गा पूजा के दौरान पिछले 19 अक्तूबर को सुशासन के दावे की जमकर धज्जियॉ उड़ायी गई। यहॉ आर्केस्ट्रा के दौरान खुले आम हथियारो का प्रदर्शन करते हुए फायरिंग की गई। सैकड़ो लोगो की उपस्थिति में की गई इस फायरिंग के दौरान पुलिस का कही अता पता नही था।जबकि जिला प्रशासन ने इस तरह के आयोजन पर रोक लगा रखी थी।यह विडियो लौकही प्रखंड के अंधरामठ थाना के विक्रमशेर गॉव का बताया जा रहा है। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। घटना से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।