मदर्स डे – लायंस क्लब पाटलीपूत्र आस्था की तरफ से फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन।

आज रविवार को वर्ल्ड मदर्स डे को लायंस क्लब पाटलीपूत्र आस्था की तरफ से फ्री हेल्थ कैंप लगाया गया। हेल्थ कैंप लाएंस डा राणा एस पी सिह के नेतृत्व मे “अक्षत सेवा सदन” के मेडिकल टीम के द्वारा करहरी, भगवानपुर (वैशाली) राजपुतान शिव मंदिर मध्य विद्यालय मे आयोजित किया गया।

इसमे ब्लड प्रेशर , हड्डी , मधुमेह , पेट , छाती ,चर्म और अन्य रोगो का फ्री ईलाज ,दवा और जाँच किया गया। इस अवसर पर लायन डा राणा ने कहा कि डायबिटीज के मरीजों में हृदय संबंधी समस्या होने का खतरा अधिक रहता है। टाइप 2 डायबिटीज के शिकार लोगों में तकरीबन 58 फीसदी मौतें दिल की बीमारी की वजह से होती है। डायबिटीज की वजह से ग्लूकोज हमारी ब्लड वेसेल्स को प्रभावित करता है। इसकी वजह से ब्लड प्रेशर और जोड़ों के दर्द की शिकायत हो सकती है।
यह दोनों ही समस्याएं आज की बेतरतीब जीवनशैली की वजह से हैं और कम उम्र के लोगों को अपना अधिक शिकार बना रही हैं। हाल ही में एक अध्ययन में कहा गया है कि भारत में दिल की बीमारी के शिकार लोगों का आंकड़ा 4.5 करोड़ के पार है। डायबटीज के साथ दिल की बीमारी का मतलब है रोज के खानपान से पहले मिठास गई और फिर नमक भी चला गया। हालांकि इस समस्या से संतुलित डाइट से निपटा जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *