शेखपुरा /बरबीघा /शेखोपुरसराय /अरियरी / चेवाड़ा /घाटकुसुम्भा। जिला में प्रथम चरण के तहत होने वाला लोकसभा चुनाव कुल मिलाकर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चुनाव में मतदाताओं ने निडर एवं निर्भीक होकर ईवीएम का बटन दबाकर चुनाव लड़ रहे नवादा एवं जमुई संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बंद कर दिया। मतदान शुरू होने के समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जिला में पढ़ने वाला जमुई लोकसभा क्षेत्रके शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र एवं नवादा का बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के सभी 497 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गर्मी के मौसम की शुरुआत होने के बावजूद मतदाताओं में वोट डालने को लेकर पूरा जोश दिखा।
इस चुनाव में पहली बार वोटर बने युवाओं में भी ईवीएम का बटन दबाने को लेकर उत्सुकता बनी रही। जबकि बूढ़े एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान केंद्रों पर आकर अपना वोट डाला। सभी बूथों पर इस बार ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी लगाया गया था। मतदान शुरू होने के पहले मॉक पोल किया गया। जिसके बाद लोगों का मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया। बृहस्पतिवार को 39- जमुई लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र के पिंक. बूथ संख्या- 54 पर डीएम इनायत खान द्वारा मतदान किया गया।शुरुआती दौर में जिला में मतदान का प्रतिशत धीमा रहा। सदर प्रखंड के कैथवा गांव स्थित बुथ संख्या -100 एवम 101 के ईवीएम मशीनों में आई गड़बड़ी के कारण दोनो बुथ पर डेढ़ घण्टा विलम्ब से मतदान शुरू हुआ। इसी तरह शेखपुरा केे घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के कोयला केंद्र संख्या 21 , पानापुर केंद्र संख्या 30 , 31 बरबीघा के महादेवगंज केंद्र ,नरसिंगपुर, तोयगढ़, अंचल कार्यालय केंद्र संख्या -55 में भी ईवीएम गड़बड़ी के कारण कुछ देर मतदान बाधित हुआ। शरुआती दौर में बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 10प्रतिशत तथा शेखपुरा में 9.2प्रतिशत वोट डाला गया था। किंतु दिन बढ़ने के साथ ही मतदाताओं की कतार बूथों पर लगने लगी। ग्यारह बजे दिन तक शेखपुरा विधानसभा का 21% तथा बरबीघा का 19% मतदान का स्तर जा पहुंचा। वहीं 3 बजे दिन तक जिला मैं औसत 44 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
प्रशासन की ओर से सभी बूथों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। जिला को सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन सुपर जोन, आठ जोन एवं 46 सेक्टरों में बांटा गया था। हर प्रखंड में एक एक मॉडल बु थ बनाया गया था तथा बरबीघा एवं शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ बनाया गया था ।विभिन्न बूथों पर मतदान को लेकर वीडियोग्राफी भी की गई थी। डीएम इनायत खान एवं एसपी दयाशंकर द्वारा विभिन्न बूथों पर जाकर मतदान का जायजा लिया गया ।इसके अलावा जिला के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों पर हो रहे मतदान की निगरानी करते रहे।