आज रविवार सुबह 5 बजे से 10:30 बजे तक गांधी सरोवर मंगल तालाब पटना सिटी में मोनित राज द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कारवांं को आगे बढ़ाते हुए स्वलिखित पेंटिंग पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें मोनित राज ने बहुत खुबी से चित्रों को उकरते हुए लेख कविता के साथ लोगों के बीच वोट देने की अहमीयत को बताया।
मज़हब जातिगत समीकरण से हट कर वोट करने की अपील करते हुए, “इह वोट देने की मुनमुन की कहानी” जिसमें मुनमुन की नादानी के मध्यम से लोगो में वोट के प्रति जागरूक करते हुए, मुद्दों को बनाये रखना, मुद्दों को पालते रखना, लोकतंत्र की कैसी तदवीर बन गई है, लोकतंत्र की कैसी तकदीर बन गई है, अन्य स्टोरी कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया ।
मोनित राज ने बहुत खुबी से चित्रों को उकरते हुए लेख कविता के साथ लोगों के बीच वोट देने की अहमीयत को बताया। लोगो ने प्रदर्शनी को बहुत सराहा मौके पर मानवधिकार के राकेश कुमार यादव, कृति यादव, सौरभ कुमार,अजीत कुमार, विशार कुमार,मृत्युंजय कुमार,अबुल मुजफ्फर, ललन यादव अन्य ने प्रदर्शनी को सराहा।