मतदाताओं ने केंद्र और बिहार सरकार के काम को आधार मानकर अपना मैनडेट दिया, हमलोगों की जिम्मेवारी अपने काम के प्रति और जनता के प्रति काफी बढ़ गयी है

लोकसभा चुनाव 2019 में एन0डी0ए0 की प्रचण्ड जीत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को हार्दि क बर्धाइ एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने
कहा कि यह काम के आधार पर देश की जनता से मिला जनादेश है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने देश की जनता और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुये कहा कि मतदाताओं ने केंद्र और बिहार सरकार के काम को आधार मानकर अपना मैनडेट दिया है इसलिए हमलोगों की जिम्मेवारी अपने काम के प्रति और जनता के प्रति काफी बढ़ गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मेरे ऊपर क्या-क्या नहीं कहा गया, तरह-तरह का नामकरण किया गया, बावजूद इसके मैंने प्रतिक्रिया देना मुनासिब नहीं समझा लेकिन अब जनता ने अपना मत प्रकट कर वैसे लोगों काे करारा जबाब दे दिया है। उन्होने कहा कि बिहार के लोगों ने अपना मत स्पष्ट कर दिया है कि उनकी क्या भावना है। जनता के मत को देखने के बाद ऐसे लोगों को सबक लेनी चाहिए कि समाज में कटूता पैदा करने से बिहार के लोग उन्हें नकार देंगे। उन्होने कहा कि समाज में प्रेम और सौहाद्र्र का भाव कायम रहे, जनमत इसी पक्ष में आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में हमलोगों ने जनता से केंद्र सरकार के काम और विगत 13 वर्षों से बिहार की सेवा के आधार पर समर्थन देने की अपील की थी। मतदाताओं ने प्रचंड समर्थन देकर काम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और बढ़ा दी है। एनडीए सरकार में जदयू के लोगों को शामिल किये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि घटक दलों को सरकार में शामिल करने के संदर्भ में सरकार के नेतृत्वकर्ता की भूमिका हाेती है।

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग किये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार जैसे राज्यों को विकसित बनाने के लिए विशेष पहल करने की आवश्यकता है। हम विकास की और बढ़ रहै हैं लेकिन पिछड़ेपन से अब तक निकलने में कामयाब हुए हैं या नहीं, यह कह नहीं सकते। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण आैर बिहार जैसे पिछड़े राज्यों को विकसित राज्य में उत्क्रमित करने की दिशा में विशेष पहल करने का सुझाव हमने दिया है। मुझे उम्मीद है कि र्नइ सरकार इस ओर गंभीरता से ध्यान देगी।

श्री राहुल गांधी की अमेठी से हार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता मालिक है। उन्होंने कहा कि धारा 370 के मसले पर हम पार्टी का स्टैण्ड पहले ही क्लियर कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी भी सूरत में क्राइम, करप्शन आैर कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का काफी सहयोग मिला है। काम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, जबकि कुछ लोग तरह-तरह की बातें करने में विश्वास रखते हैं।

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 र्मइ को दिल्ली में एनडीए की बैठक हुई थी। बिहार में कानून का राज कायम रहेगा और कनूनी प्रक्रिया के तहत कार्रर्वाइ हो रही है। हमलोग किसी को न फंसाते हैं और न ही किसी को बचाते हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने हर तबके और हर इलाके का विकास किया है, किसी की भी उपेक्षा नहीं की है। बिहार में जो तबका हाशिये पर था, उसे विकास की मुख्यधारा में लाने का हरसंभव प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में नियत समय पर ही चुनाव होंगे।

प्रचंड जनादेश के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम के आधार पर जनता का इफेक्ट है। जब काम को जनता मान्यता देगी तो इसी प्रकार के परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स को चलाने की जो कोशिश हो रही है, उसे जनता ने नकार दिया है और अब नतीजा सबके सामने है। हालांकि कास्ट फैक्टर को डिर्नाइ नहीं किया जा सकता लेकिन अब यह स्पष्ट हाे गया है कि काम के आगे कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स नहीं चलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार का भवन, पुल-पुलिया और सड़कों के निर्माण के वक्त उसकी आवश्यकताओं काे ध्यान में रखकर काम आगे बढ़े, इसके लिए हमलोगों ने पहले ही निर्णय ले लिया है ताकि एप्रोच रोड, फरनिशिंग, लेब्राेरेट्री या अन्य जरूरी काम निर्माण के वक्त ही पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, हर घर तक नाली-गली का निर्मा ण आदि की दिशा में काम बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहा है। तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए भी काफी प्रयास किया गया है और वह निरंतर आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, कृषि मंत्री डॉ0 प्रेम कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री नित्यानंद राय, विधान पार्षद श्री अशोक चौधरी, विधायक श्री संजीव चैरसिया, विधान पार्षद श्री संजय सिंह उर्फ गांधी जी सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *