मुगेर से विवेक कुमार की रिपोर्ट।
मुंगेर लोकसभा को जीतने के लिए सत्तापक्ष में बैठे लोग किस हद तक जा सकते हैं इसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं। पहले विरोधियों को छल-प्रपंच और खासमखास अधिकारीयों के दम पर डराने की कोशिश की अब तो अधिकारियों के संग दबंगई पर उतर गए हैं। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए आज स्क्रूटनी का दिन मुंगेर निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा रखा गया था दिन 11 बजे सभी प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधि को आरओ कार्यालय में बुलाया गया था। इस दौरान मुंगेर लोकसभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी के तरफ से चुनाव प्रभारी रामानुज प्रसाद सिंह पहुंचे थे।
स्क्रूटनी हॉल में आरओ राजेश मीणा के समक्ष सभी उम्मीदवार के प्रतिनिधि लगभग पहुंचे थे 21 लोगों ने नामांकन किया था जिसमें 19 का नामांकन वैध पाया गया जबकि दो का नामांकन कैन्सिल कर दिया गया। आज सभी 21 उम्मीदवारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधि पहुंचे थे जिनसे पूछताछ की गई। सत्ताधारी दल जनता दल यूनाईटेड के उम्मीदवार राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह के तरफ से दो लोग आधी बैठक गुजर जाने के बाद पहुंचे थे। आरओ राजेश मीणा ने इस क्रम में कुर्त्ता पायजामा पहने दोनों लोगों से पूछताछ करने लगे। ललन सिंह के प्रतिनिधि से जब पूछा गया तो कोई प्रमाण देने के बजाए दबंगता पूर्वक बोला कि मंत्री जी का भाई लगता हूँ। उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि राजीव रंजन कौन हैं आपके पास कोई अधिकृत लेटर है जिसपर उसने नहीं में उत्तर दिया। हाव-भाव से ही हावी होने की कोशिश में जुटे दोनों को डीएम नोटिस करते रहे जब उन्हें लगा कि सीमा से बाहर जाने के साथ जब दोनों दबंगई पर उतर गए तो जिलाधिकारी ने पुलिस बुलाकर दोनों को जबरन बाहर कर दिया। दोनों की दबंगई पर जिलाधिकारी ने ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ज्यादा दबंगई दिखाओगे तो गिरफ्तारी हो जायेगी।
आरआओ ने साफ़ निर्देश देते हुए कहा है कि जो दिन रात नियम कानून को अनदेखी करते हैं अलग-अलग जगहों पर पदस्थापित अधिकारी या पुलिस वाले सचेत नहीं होते हैं तो आज से चुनाव आयोग का डंडा सभी पर चलेगा। आरओ ने साफ़ शब्दों में कहा है कि सभी अधिकारी, पुलिस के अधिकारी चुनाव आयोग के दिशा-निदेश पर कार्य करेंगे पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। खुद को मंत्री ललन सिंह का भाई बताने वाले का नाम सौरभ है जो प्रदेश युवा जेडीयू महासचिव है। मुंगेर आने पर मंत्री ललन सिंह उन्हीं के घर रहते हैं। नीलम देवी के तरफ से चुनाव प्रभारी रामानुज प्रसाद सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अभी भी समय है ऐसे दबंग और सत्ता के मद में चूर लोगों से चेतिए और आज चुनाव आयोग के द्वारा कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार नीलम देवी को पंजा छाप पर बटन दबाकर ऐसे लोगों को करारा जवाब दें। आरओ ऑफिस में घटित इस घटना के बारे में बताया कि जब तक हम लोग कार्यालय में थे तब तक दोनों दबंगों के जाने तक ललन सिंह के तरफ से कोई नहीं पहुंचा था जब आरओ ने घोषणा कर दी की दो लोगों का नामांकन रद्द हुआ है और 19 उम्मीदवारों का सही पाया गया है तब सभी लोग बाहर निकल गए जब तक हम कार्यालय से बाहर निकलने लगे तब एक आदमी लेटर वहां पहुंचा जिलाधिकारी ने कहा इसे रख दीजिये इसकी जांच करेंगे।
रामानुज प्रसाद ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव की अभी शुरुआत हुई है तभी से ही ललन सिंह के लोग अधिकारी के साथ उनके कार्यालय में दबंगई पर उतारू हैं। ऐसे में स्वच्छ माहौल में चुनाव का कल्पना करना नाइंसाफी होगा। चुनाव अधिकारी के साथ एक मंत्री के लोगों का इस तरह का बर्ताव और सत्ता का धौंस दिखाना यह प्रमाणित करता है कि आगे चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग भी कर सकते हैं। ऐसे में चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि मुंगेर लोकसभा में स्वच्छ और सौहार्द माहौल में चुनाव कराने के लिए उचित व्यवस्था किया जाए साथ ही पूर्वाग्रह से विरोधियों के खिलाफ कार्य में संलिप्त अधिकारीयों पर भी कार्रवाई हो। साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब भी वक्त है जनता इस पर संज्ञान लें और खुद ही तय करे की आपका सेवक कैसा होना चाहिए।