मंगल यान ने आज लाल ग्रह के समीप पहुंचते ही अपना सबसे पहला संदेश अमेरिका के मार्स क्यूरोसिटी को प्रेषित करते हुए कहा…”हेलो, कैसा है दिन…मेरे साथ संपर्क में रहना, मैं तुम्हारे इर्द गिर्द ही मौजूद रहूंगा”। बदले में क्यूरोसिटी का जवाब आया…”नमस्ते…स्वागत है तुम्हारा”। ये दिलचस्प संदेश दोनों अंतरिक्षयानों के ट्विटर एकाउंट पर प्रेषित किए गए हैं। मार्स आर्बिटर के मंगल की कक्षा में पहुंचने के दो घंटे के भीतर ही उसके ट्विटर अकाउंट को फॉलो करने वालों की संख्या 22 हजार तक पहुंच गई। यह संख्या बहुत तेजी के साथ बढ़ती जा रही है।
मंगलयान के मंगल ग्रह की अंडाकार कक्षा में प्रवेश करते ही इसरो ने एक ट्विटर हैंडल शुरू किया है। @MarsOrbiter नाम के इस ट्विटर एकाउंट से मंगलयान की तरफ़ से ट्वीट किए जा रहे हैं। अब तक तीन संदेश मंगलयान की तरफ़ से इस अकांउट पर पोस्ट किए गए हैं।