रिपोर्ट – जावेद, आरा
आरा/मुफ्फसिल : सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय के तहत संचालित हर घर नल-जल योजना स्थानीय प्रखंड आरा सदर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत घेघटा गांव (वार्ड नं.-1) में हर घर नल-जल योजना पूरी तरह से ठप हुवा दिखाई दे रहा है।
आठ महीनो से बाधित है कार्य
इस योजना से पंचायत के घरों में नल के सहारे पानी पहुंचाना है, लेकिन कार्य करीब आठ महीनो से बाधित है। वही वार्ड सदस्य शारधा देवी का कहना है कि मेरे पास इस कार्य के लिए वार्ड नं 1 के लिए 300 घर के लिए ये योजना का बजट 24 लाख कुछ रुपये का है, लेकिन इसमें से वार्ड सदस्य शारधा देवी को 7 लाख 20 हजार रूपए का बजट मिला है एवं वो इतना का काम करवा चुकी है।
वार्ड सदस्य का कहना है कि बाकि रूपये के लिए आरा सदर के प्रतिनिधि भवन में एक सभा हुआ था व उस सभा में उपस्थित बीडीओ मनीष कुमार, पंचायत सचिव शोभाकांत दास, मुखिया मानती देवी व वार्ड सदस्य शारधा देवी थी एवं उस सभा में कहा गया कि आप का बाकि पैसा जल्द ही आपके पास पहुँच जाएगा लेकिन करीब 15 दिन हो गया वह अभी तक उन्हें अपना हर घर नल जल योजना का कार्य को पूरा करवाने हेतु बाकि रूपये नही मिले।
विज्ञापन
योजना अब गांव की शोभा की वस्तु बनकर रह गई
अभी हर घर नाल जल योजना का कार्य के पूरे गांव में नल का पाइप बिछ गया है, बोरिंग भी गला दिया गया है वहीं उस कार्य को पूरा करने के लिए ईंट व् बालू भी आ चुका लेकिन बाकी रूपए के वजह से कार्य बाधित है। वहीं योजना की शुरुआत के समय ग्रामीणों में काफी खुशी थी कि अब शुद्ध पेयजल मिलेगा और नलकूप से छुटकारा मिलेगा, लेकिन यह योजना अब गांव की शोभा की वस्तु बनकर रह गई।
सरकार की इस योजना- एक घर मे तीन नल, पर एक घर मे एक नल भी नहीं
ग्रामीण कहते हैं कि इस योजना में मानक के रूप में कार्य भी नहीं किया गया है। सरकार की इस योजना में एक घर मे तीन नल बैठाने की योजना है, लेकिन इस योजना के संवेदक द्वारा एक घर मे एक नल भी नही दिया गया है।
सरकार तो योजना के लिए पैसा देती है लेकिन स्थानीय अधिकारी की उदासीनता के कारण संवेदक और प्रतिनिधि द्वारा पैसे की बंदरबाट से योजना प्रभावित हो जा रही है।