पिछले कुछ वर्षों से बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाये भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए आने वाली फिल्म “सईयां ई रिक्शावाला” निश्चित रूप से संजीवनी साबित होगी और पुनः इंडस्ट्री का झंडा देश दुनिया मे बुलंद होगा।ये बातें मुम्बई के चर्चित व्यवसायी एवम बिहार के दरभंगा ज़िले के मूलवासी फ़िल्म निर्माता वेदांत झा ने फ़िल्म “सईयां ई रिक्शावाला” का संगीत जारी करते हुए अंधेरी(वेस्ट) स्थित गोल्डन चेम्बर के सभागार में कही।श्री झा ने कहा कि बिहार की क्षेत्रीय भाषाओं में बनी फिल्मों पर अश्लीलता का आरोप मढ़ उन्हें देश दुनिया मे बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है,जबकि हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भोजपुरी और मैथिली फिल्मों से ज़्यादा फूहड़ता का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।बिहार के लोगों को इस साजिश को समझने की आवश्यकता है।बिहार में क्षेत्रीय फिल्मों की व्यापकता ने देश स्तर पर कईयों के व्यवसाय पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया,जिस कारण यह साज़िश रची जा रही है।उक्त अवसर पर वेदांत झा,चर्चित फिल्म निर्देशक रघुबीर सिंह,फ़िल्म के नायक अमित कश्यप,खलनायक विवेकानंद झा द्वारा “सईयां ई रिक्शावाला” का संगीत जारी किया गया।फ़िल्म के मार्च में प्रदर्शित होने की संभावना है।फ़िल्म के संगीत के बारे में जानकारी देते हुए नायक श्री कश्यप ने कहा कि सात गानों से सजी इस फ़िल्म के गीत प्रफुल्ल मिश्रा,रामा मौसम,आर के दिवाकर,सैनी संझा और दीपक दिलकश ने लिखा है जबकि संगीत पंडित सुनील पाठक का है।
Advertisement