भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री हुई दुर्घटनाग्रस्त। जानिए किस हाल में है वह अभिनेत्री।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोजपुरी फिल्मों की चुलबुली अभिनेत्री कल्पना शाह का चंडीगढ़ में रोड एक्सीडेंट हो गया है फिलहाल वह खतरे से बाहर है परंतु गंभीर रूप से चोटिल है।
कल्पना शाह मुंबई की रहने वाली हैं. उन के पिता फ्लाइट लैफ्टिनैंट हैं. इस वजह से उन की पढ़ाई चंडीगढ़ में ज्यादा हुई. कल्पना शाह को स्कूल के समय से ही ऐक्टिंग करने का शौक था. जब वे 11वीं जमात में थीं, तभी उन्हें दूरदर्शन के लिए बन रहे एक शो में ऐंकरिंग करने का काम मिल गया था. इसे देख कर भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर अशोक चंद जैन ने उन्हें अपनी फिल्म औफर की थी.
नतीजतन, साल 2008 में कल्पना शाह ने अपनी पहली फिल्म ‘जोगीजी धीरेधीरे’ से धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के साथसाथ हिंदी फिल्म ‘यारियां’ से शुरुआत की. ‘क्या फर्क पड़ता है’ हिंदी में आने वाली उन की अगली फिल्म है. तकरीबन 67 फिल्मों में काम कर चुकी कल्पना शाह ने ऐक्टिंग के साथसाथ पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *