भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी अब भोजपुरी के बाद पंजाबी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। इसके लिए उन्हें निर्देशक बलकार सिंह बाली की फिल्म ‘आसरा’ के लिए लुक टेस्ट देना पड़ा, जिसके बाद फिल्म में उनका चयन हुआ। इस बारे में रानी ने कहा कि अच्छे किरदार के लिए वे बार-बार लुक टेस्ट देना पसंद करेंगी। इसमें उन्हें कोई समस्या नहीं है। बता दें कि बलकार सिंह बाली इससे पहले भोजपुरी फिल्में में निर्देशन कर चुके हैं और अब वे पंजाबी फिल्म ‘आसरा’ के जरिए रानी चटर्जी को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस कर रहे हैं। बाली की मानें तो पंजाबी फिल्म में यह उनका पहला प्रयोग है, जो दर्शकों को पसंद आयेगी।फिल्म के निर्माता राजकुमार हैं, जिन्होंने पहले कॉटेज नंबर 1303 बनाई थी। उनका कहना है कि फिल्म के जरिए पंजाब के कई अहम मुद्दों को दर्शकों के समक्ष लाने की कोशिश की जा रही है। ध्यान रहे कि यह रानी चटर्जी की डेब्यू फिल्म है, जिसमें वे गुग्गू गिल के साथ नजर आएंगी। इसमें टीनू वर्मा भी नजर आएंगे। वहीं, फिल्म की यूनिट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यूनिट ने दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं, रानी के अनुसार, पहले उन्हें पंजाबी भाषा को लेकर डर लगता था, इसलिए उन्होंने इसको लेकर काफी मेहनत की है। लेकिन दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद सारा डर दूर हो गया और जब सेट पर पहुंचीं तो लगा, मानों अपनी मातृभाषा की फिल्म कर रही हैं।गौरतलब है कि रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की भी पहली अदाकारा होंगी, जो पंजाबी सिनेमा में भी नजर आएंगी। रानी इसको लेकर खुश हैं और एक्साइटेड भी नजर आ रही हैं। इसके अलावा रानी इन दिनों जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। रानी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्री हैं और वे आज कल हिंदी गानों पर कवर सॉग के जरिये अपना यू-ट्यूब चैनल भी चला रही हैं।
Related Posts
भोजपुरी अभिनेत्री नेहा बंसल की मोदी जी से गुहार
मुसीबत में फंस गई है भोजपुरी अभिनेत्री नेहा बंसल अमेरिकी नागरिक पति ने दे दिया है धोखा मांग रही है…
मैंने उनको सजन चुन लिया की सफलता के लिए पटना के हनुमान मंदिर में निर्माता निर्देशक ने लिया आशीर्वाद
भोजपुरी सिनेमा के गायिकी के सिरमौर व एंग्रीयंग मैन पवन सिंह और काजल राघवानी के लाजवाब अभिनय से सजी की…
Farmer Protest: ट्रोलर को Kapil Sharma ने लगाई लताड़, बोले- फालतू ज्ञान ना बांटे
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है. किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों…