भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादवकहा- बिहार में कोई सुरक्षित नहीं

पटना: जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। हर दिन हत्याएं हो रही है। बिहार में अपराधियों के निशाने पर व्यवसायी हैं, तभी तो गुंजन खेमका हत्याकांड के बाद भी बिहार में व्यवसायियों की हत्या का दौर जारी है।
ये बातें पप्पू यादव ने गर्दनीबाग में जन अधिकार पार्टी (लो) के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय भूख हड़ताल सह धरना को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब हमने गुंजन खेमका सहित बिहार में बिगड़ी विधि व्यवस्था की बात सदन में उठाई, तब गृहमंत्री ने उसे अनसुना कर दिया। न्याय के साथ विकास एनडीए सरकार के लिए जुमला है।
उन्होंने सरकार से धान क्रय में हुए घोटाले, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में माफियाओं की मनमानी, बिहार में बढ़ते अपराध, शोषण, रंगदारी, दवा व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या की न्यायिक जांच की मांग की। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार बुल्गानीन, रघुपति सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *