भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ आगाज किया

 

virat

विराट कोहली के शतक के बाद मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत सिलसिले को जारी रखते हुए रविवार को ग्रुप बी मैच में 76 रन की जीत के साथ आगाज किया | विश्व कप में पाक के खिलाफ छह मैचों में यह भारत की छठी जीत है | वर्ष 1992 में आस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप के साथ शुरू हुई इस प्रतिद्वंद्विता में हमेशा भारतीय टीम अव्वल साबित हुई है | विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले पहले भारतीय बने कोहली की 126 गेंद में आठ चौकों की मदद से 107 रन की पारी के अलावा सुरेश रैना (74) और शिखर धवन (73) के उम्दा अर्धशतकों की मदद से भारत ने सात विकेट पर 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया |
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम शमी (35 रन पर चार विकेट), मोहित शर्मा (35 रन पर दो विकेट) और उमेश यादव (50 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 47 ओवर में 224 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से कप्तान मिसबाह उल हक ने सर्वाधिक 76 रन बनाए जबकि अहमद शहजाद ने 47 रन की पारी खेली | भारत को अपने अगले मैच में 22 फरवरी को मेलबर्न में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है जबकि पाकिस्तान को इससे एक दिन पहले क्राइस्टचर्च में वेस्टइंडीज का सामना करना है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *