मुंबई. बतौर थिएटर आर्टिस्ट व मॉडल करियर की शुरूआत क्रमशः पटना व उत्तर प्रदेश से करने वाले मशहूर मॉडल, एंकर व अभिनेता राजेश कुमार राजा को 15 अगस्त के दिन मुंबई से प्रकाशित होने वाली हिंदी मासिक पत्रिका अभिमान भारत द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में भारत कलाश्री रत्न-2017 के सम्मान से सम्मानित किया गया.

पत्रिका के संपादक संतोष कुमार तिवारी राजा को प्रशस्ति-पत्र व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मान करते हुए कहा कि राजा को फैशन, मॉडलिंग, एंकरिंग व अभिनय जगत में उनके सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य व कला जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने हेतु सम्मानित किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजेश कुमार राजा जहाँ बतौर रैंप मॉडल एक दर्ज़न से अधिक मॉडल कांटेस्ट के विजेता रहें हैं वहीँ बतौर थिएटर भी इन्होंने दो दर्ज़न से अधिक नाटक में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है तथा साथ ही प्रतिभाशाली व हैंडसम राजा ने बतौर अभिनेता कई सन्देश-परक शार्ट फिल्मों में अपनी सशक्त भूमिका के बल पर अपना एक अलग मुकाम बनाया है. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.
इस समारोह में कई पत्रकार, स्थानीय नेता, समाजसेवी व कलाकार भी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि इस सम्म्मान के साथ ही राजा ने सम्मान का हाफ सेंचुरी पूरा कर लिया है जो कि एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है. कार्यक्रम का सञ्चालन भी राजेश कुमार राजा ने बड़े प्रभावकारी ढंग से किया.
—– पायल सिन्हा
विज्ञापन
