पटना। सहरसा के एक पत्रकार तेजस्वी ठाकुर ने सहरसा के पूर्व विधायक आलोक रंजन के खिलाफ सहरसा सदर थाने में मार-पीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर भादवि की धारा 341, 323,504, 506 एवं 34 के तहत पूर्व विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। अपने शिकायत में उक्त पत्र कार ने आरोप लगाया है कि ‘फिल्म रानी पद्मावत के विरोध में सस्त्र के साथ मशाल जुलूस बुधवार की संध्या कई राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों द्वारा निकाला गया था। इस विरोध मार्च में छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक आलोक रंजन, किशोर कुमार मुन्ना सहित आईएमए से जुड़े कई चिकित्सक भी शामिल थे।
स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक से निकला मशाल जुलूस जब शंकर चौक पहुंचा तो इस दौरान तस्वीर लेने के लिए जब मैंं जब भाजपा के पूर्व विधायक आलोक रंजन के करीब पहुँचा तो वे गाली देने लगे। मेरे द्वारा विरोध भी किया गया और मामला वही शांत हो गया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वापस आने के क्रम में डीबी रोड में ही पूर्व विधायक आलोक रंजन एवं उनके सहयोगी सरकारी शिक्षक शैलेश झा घेर लिए और गाली-गलौज करते हुए लाठी,लात घुसे से पीटना शुरू कर दिए । यह हमला इतना अचानक हुआ कि खुद को संभाल नही सके। उपरोक्त लोगो द्वारा ज़मीन पर घसीटते हुए मारते देख स्थानीय लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया और इसी दौरान भागकर अपना जान बचा सके।
Advertisement