भागलपुर में बचपन प्ले स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव सम्पन्न

img-20170205-wa00065 फरवरी, 2017, भागलपुर, बिहार

स्मार्ट सिटी भागलपुर में बचपन प्ले स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम-धाम के मनाया गया। अलीगंज में स्थित डीएमडी एजुकेशन के विशाल ऑडिटोरिटम में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शहर की डिप्टी मेयर प्रीति शेखर और सेंट टेरेसा स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर अमृता, शिक्षाविद राजीवकांत मिश्रा, सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर रामाधार सिंह, डीएमडी एजुकेशन के चेयरमैन गौरेंद्र नारायण चौधरी, समाजसेविका शबाना दाउद के साथ कई अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। बचपन प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल के सभी छात्रों और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से समारोह में आए अतिथियों को काफी प्रभावित किया और तालियां खूब बटोरीं।

img-20170205-wa0007बच्चों को अपने बेहतर प्रस्तुति पेश करने के लिए बचपन प्ले स्कूल की निदेशिका ब्यूटी चौधरी और नम्रता चौधरी के साथ-साथ शिक्षिका शिवानी और दिव्या ने काफी मेहनत किया। इनकी मेहनत की झलक बच्चों की प्रस्तुति से साफ दिख रहा था।

कार्यक्रम में एक ओर जहां बच्चों ने ग्रुप डांस और जलेबी रेस में हिस्सा लिया, वहीं दूसरी ओर बच्चों की मम्मियों ने म्यूजिकल चेयर कंपीटिशन में भाग लिया, जिसकी प्रथम विजेता अन्नपूर्णा, द्वितीय विजेता श्वेता और तृतीय विजेता रिमझिम बनीं।

डीएमडी एजुकेशन के चेयरमैन गौरेंद्र नारायण चौधरी, करियर प्वाइंट कोटा के भागलपुर ब्रांच के निदेशक डॉ. मधुरेंद्र कुमार और बचपन प्ले स्कूल की पूरी टीम ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिए।

वार्षिकोत्सव समारोह के कार्यक्रम का संचालन करियर प्वाइंट कोटा के भागलपुर ब्रांच के सेंटर हेड रविकांत घोष ने किया।

गौरतलब है कि अंग की धरती के नैनिहालों एक मजबूत फाउंडेशन उपलब्ध कराने के लिए अलीगंज में स्थित बचपन प्ले स्कूल बहुत की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की ओर हमेशा अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *