भागलपुर में दो गुटों के विवाद में जमकर बमबाजी-गोलीबारी

02_12_2014-crime_newभागलपुर में दो गुटों के विवाद में काजीवली चक पर जमकर बमबाजी व गोलीबारी हुई। इससे पूरा इलाका दहल उठा, घटना तातारपुर थाना क्षेत्र की है। विवाद का कारण उर्दू बाजार के ठेला चालक राजू यादव मारपीट से शुरू हुई। बात-विवाद के बाद मारपीट शुरू हुआ था। नतिजा काजवली चक और उर्दू बाजार के युवक अपने मुहल्ले की शान लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई। जिसमें ठेला चालक समेत कई लोग जख्मी हो गए। इधर मौके पर पुलिस बल न पहुँचने के कारण स्थिति और अराजक हो गई और दोनों गुटों के युवक बमबाजी व गोलीबारी करने लगे। घटना के आधे घंटे बाद तातारपुर और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मौके पर पहुँचते ही उपद्रवी वहां से भाग गये।पुलिस ने दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। वही घटना के बाद काजवली चक और उर्दू बाजार के कई प्रमुख लोग दोनों गुटों के बीच समझौता कराने की पहल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *