भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज के पास दो गुटों में गोलीबारी, पुलिस जुटी जांच में ।

(पीयूष प्रताप सिंह की रिपोर्ट)

भागलपुर: शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार मारवाड़ी कॉलेज के ठीक सामने दो गुटों के बीच आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. बताया जाता है कि आए दिन हो रही शहर में छुटपुट घटनाओं को पुलिस रोकने में कहीं ना कहीं नाकाम साबित हो रही है । ताजा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है । बताया जाता है कि मंदरोजा निवासी राहुल गोस्वामी और उर्दू बाजार निवासी गौतम यादव के बीच पिछले कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था । इसी घटना को लेकर आज दोनों गुट आमने-सामने हो गए ।जिसमें राहुल गोस्वामी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया । आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज रेफर किया गया । सिटी डीएसपी भी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए इधर विश्वविद्यालय प्रशासन भी मामले की छानबीन कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *