(रिपोर्ट:-पीयूष सिंह)
भागलपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण होना तय है। अध्यादेश लाना या नहीं लाना, यह सरकार या भाजपा को तय करना है। लेकिन संघ संत समाज के निर्देशानुसार योगदान को तैयार है। मंदिर निर्माण हो इसके लिए संघ समाज को संगठित एवं जन जागरण करेगा। आरएसएस के प्रांतीय अधिकारियों की बैठक में भागवत प्रांतीय पदाधिकारियों के उठाये सवाल के जवाब में ये बातें कही।
आरएसएस प्रमुख के क्षेत्रीय प्रवास के दौरान आनंदराम ढांढनिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को बिहार एवं झारखंड के प्रमुख संघ अधिकारियों की मैराथन बैठक हुई। बैठक में प्रांतीय अधिकारियों ने प्रांतीय समक्ष यह सवाल भी उठाया कि केन्द्र सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश क्यों नहीं ला रही? मंदिर निर्माण में देरी पर चिंता भी व्यक्त की गई।
आरएसएस के सूत्रों के मुताबिक इस मसले पर श्री भागवत ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना या नहीं लाना यह भाजपा तय करना भाजपा का काम है। हमारा काम है राम मंदिर बने इसके लिए समाज को संगठित करें और जन जागरण करें। संत समाज का जो निर्देश होगा उसके अनुरूप संघ परिवार अपना योगदान देगा।
