रिपोर्ट- पीयूष प्रताप सिंह
भागलपुर- भागलपुर के बबरगंज क्षेत्र के सकरुल्लाचक मोहल्ले में विदुर कुमार (उम्र 22 वर्ष) ने फंदे से लटक कर खुदकशी कर ली है। वह बिहार पुलिस के सिपाही थे। उन्होंने जहानाबाद में जॉइनिंग की थी। इसके बाद औरंगाबाद में ट्रेनिंग ले रहे थे। परिवार वालों का आरोप है कि विदुर को जोंडिस हो गया था। उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। मगर उसकी छुट्टी स्वीकृत नहीं हुई थी। वह पिछले डेढ़ माह से घर पर ही थे। जवान के खुदकुशी के बाद घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है ।