भागलपुर से पंकज ठाकुर की रिपोर्ट
भागलपुर पुलिस ने रविवार को छापेमारी में एक बड़े सेक्स रैकेट के खुलासे में कामयाबी हासिल की. इसके लिए पुलिस ने बाकायदा जाल बनाकर रैकेट से जुड़े लोगों को फंसाया और फिर उन्हें रंगे हाथों पकड़ा. ऐसा संदेह है कि देह व्यापार के साथ हथियारों का कारोबार भी चलता था.
अक्सर मानव तस्करी से जुड़ा होने की वजह से देह व्यापार के मामले को बिहार पुलिस लगातार गंभीरता से ले रही है. इसी सिलसिले में रविवार की शाम पीरपैंती में झारखंड बॉर्डर पर कहलगांव एसडीपीओ दिलनवाज अहमद की अगुवाई में विभिन्न थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक रैकेट का भंडाफोड़ किया.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के लोगों ने प्लानिंग की. पहले तीन जवानों को ग्राहक बनाकर भेजा गया. उन्होंने सेक्ट रैकेट चलाने वाली संचालिका से पूरी जानकारी ले ली. इसके बाद जवानों ने एसडीपीओ को खबर की. सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर ली.
छापेमारी में मौके से रैकेट संचालिका सहित छह महिलाओं, तीन दलालों और छह ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही तीन देशी कट्टा, बारह जिंदा कारतूस, एक तलवार, भारी मात्रा में कंडोम, अश्लील फिल्मों की सीडी, यौन उत्तेजक दवाओं समेत कई आपत्तिजनर सामान मौके से बरामद हुए.
बता दें कि पीरपैंती के बेलटिकरी गांव में चल रहे इस अवैध काम में बंगाल और झारखंड से युवतियों की तस्करी कर उनसे देह व्यापार करवाया जाता था. मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद होने की वजह से कयास लगाया जा रहा है कि साथ ही हथियारों की तस्करी भी की जाती रही होगी.
एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि बेलटीकरी गांव में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी. इसकी पुष्टि के लिए सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारियों से रेकी करायी गयी. इसके बाद रविवार को पुलिस की टीम गठित की गयी. पहले ग्राहक बनाकर सादे लिबास में पुलिस कर्मी को भेजा गया. उससे संकेत मिलने पर पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी दल में ईशीपुर के थानाध्यक्ष जितेंद्र पाल, शिवनारायणपुर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एकचारी के थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार,अनि केके राय,सअनि मंटुन सिंह और बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल थे.